27 जुलाई से होगा दिन दिवसीय गारमेंट शो

नोएडा एक्सपो सेंटर में तीन दिवसीय गारमेंट शो शुरू हो रहा है। ऑस्ट्रेलियाई ब्रांड गिल्डन ने गारमेंट शो ऑफ इंडिया के जरिए भारत में अपना ब्रांड लॉन्च करने का फैसला किया है। गिल्डन ब्रांड के डेविड हिलन ने कहा, “हम भारत के गारमेंट शो में अपना ब्रांड लॉन्च करने के लिए बहुत उत्साहित हैं, हम शो में शानदार नेटवर्किंग और नए जुड़ाव की उम्मीद करते हैं।”

27 से 29 जुलाई के बीच शॉपर्स स्टॉप, रिलायंस ट्रेंड्स, वेस्टसाइड, स्पेंसर, लाइफस्टाइल ग्रुप, चेन्नई सिल्क, डब्ल्यू मार्ट, लैकोस्टे, आदित्य बिड़ला समूह जैसी प्रमुख कंपनियां जुटेंगी।

इस एक्सपो में 15000 से ज्यादा खरीदारों के आने की उम्मीद है। इस शो में करीब 500 करोड़ रुपए का कारोबार हो सकता है। इससे पहले दिसंबर 2021 में एक्सपो का आयोजन किया गया था। इसके लिए गारमेंट शो ऑफ इंडिया ने (GSI) ने इन कंपनियों के साथ करार किया है।

  • लुधियाना निटवेअर एसोसिएशन
  • हैंडलूम एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन
  • सोर्सिंग कंसल्टेंट्स एजेंसी
  • नोएडा अपैरल एक्सपोर्ट क्लस्टर
  • इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन

उत्तर प्रदेश , बिहार, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, उत्तराखंड के गारमेंट रिटेलर्स, एजेंट, वितरक अपनी सोर्सिंग आवश्यकताओं के लिए शो में आने की योजना बना रहे हैं। इसके अतिरिक्त वैल्यू रिटेलर्स जैसे वीमार्ट, वी2 रिटेल, टीपीजी होलसेल, बाजार इंडिया, न्यासा रिटेल भी शो में शामिल होंगे। इसके अलावा पैंटालून, शॉपर्स स्टॉप, डीमार्ट, अरविंद फैशन, लाइफस्टाइल ग्रुप आदि रिटेल चेन से कई सोर्सिंग टीमों ने शो में आने की पुष्टि की है।

शो में एक हजार से अधिक खरीदार पहुंचने की पुष्टि हो चुकी है। उन्होंने ऑनलाइन आने के लिए बुकिंग करवाई है।