प्राधिकरण खुद फैला रहा कूड़ा ; दूसरो पर जुर्माना

दूसरो पर जुर्माना ; खुद फैला रहा कूड़ा

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा पिछले १-२ दिन में यथार्थ हॉस्पिटल , सिटी प्लाजा मार्किट , एस के एस वर्ल्ड स्कूल , कासा ग्रैंड सोसाइटी एवं अन्य संस्थानों पर कूड़े का सही तरीके से निस्तारण न करने के चलते भारी भरकम जुर्माना लगाया गया है ।


ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने गौड़ सिटी के सिटी प्लाजा मार्केट और एसकेएस वर्ल्ड स्कूल पर 32 हजार 5 सौ रुपये का जुर्माना ,यथार्थ अस्पताल और कासा ग्रांड सोसाइटी पर 32,700 रुपए का जुर्माना लगाया है । इसके उलट खुद प्राधिकरण द्वारा शहर में विभिन्न सेक्टरों में कूड़े के निस्तारण का कोई इंतज़ाम नहीं किया गया है ।

आये दिन कूड़े का ढेर लगा रहता है जिसके आवारा जानवर चारो तरफ फैला देते है।ग्रेटर नोएडा के संस्थागत सेक्टर नॉलेज पार्क १, जिसमे अधिकतर शैक्षणिक संस्था शामिल है वहां पर ग्लोबल मैनेजमेंट कॉलेज के पास कूड़े का ढेर लगा हुआ है । जिसकी वजह से नागरिको ने उस रस्ते आना जाना भी बंद कर दिया है । आस पास के दुकानदार अपनी दूकान भी बंद रखते है ।
आस पास के दुकान दारो ने बताया की कई बार प्राधिकरण से इसके लिए फोन पर शिकायत भी की गयी है परन्तु की और से कर्मचारी कभी कभार आते है लेकिन कूड़े का पूर्ण रूप से कोई निस्तारण नहीं कर रहे है ।

गावों से विकास में भेदभाव
कुछ लोगो का यह भी कहना है की क्युकी यह एरिया तुगलपुर गांव के नजदीक है इसलिए प्राधिकरण यहाँ पर कोई विकास कार्य नहीं करना चाहता है । प्राधिकरण की इस कार्यवाही से ही सेक्टर और गांव के विकास में भेदभाव का फर्क पता चलता है । प्राधिकरण के सीईओ बदल जाये परन्तु विभाग की कार्यशैली वही रहती है ।