जुम्मा नमाज + अग्निपथ ; पुलिस को डबल चुनौती

वर्तमान सत्ता । उत्तर प्रदेश । 17.06.2022 ।  केंद्र सरकार द्वारा रक्षा छेत्र की भर्ती प्रक्रिया में बदलाव कर लायी गयी नयी प्रक्रिया अग्निपथ के पूरे विरोध में पूरे देश में जगह जगह उग्र प्रदर्शन हो रहे है । कही पर ट्रैन रोकी गयी है और कही पर आग के हवाले कर दी गयी है । बिहार, राजस्थन ,उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश सहित अन्य कई राज्यों में भी अग्निपथ का विरोध किया जा रहा है । वही दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में आज शुक्रवार होने के चलते जुम्मे की नमाज़ अदा की जाएगी । जिसको लेकर भी स्तिथि पर नज़र रखी जा रही है । ज्ञात हो की कुछ दिन पहले नूपुर शर्मा द्वारा एक टीवी चैनल पर मोहम्मद पैगम्बर के विरुद्ध दिए गए विवादास्पद ब्यान के चलते मुस्लिम समुदाय ने कई जगह पर तोड़ फोड़ की । जिसके पश्चात उत्तर प्रदेश सहित अन्य जगह पर जुम्मा नमाज़ के बाद मुस्लिम समुदाय तोड़ फोड़ की गयी थी ।  जिसको सँभालने के लिए पुलिस प्रसाशन द्वारा धर्मगुरुओ के साथ मिलकर शांति व्यवस्था बनाना की अपील गयी। 
पुलिस प्रशासन के ऊपर आज दोनों मामलो में आज अहंम जिम्म्मेदारी है ताकि पुनः कही भी कोई अप्रिय स्तिथि उत्पान ना हो ।