एक युद्ध नशे के विरुद्ध ; गोष्ठी का आयोजन।
गौतमबुद्ध नगर 27.01.2023 उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के माननीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में जी.एन.आई.ओ.टी. कॉलेज ग्रेटर नोएडा में हुआ एक युद्ध नशे के विरुद्ध विषय पर आधारित गोष्ठी का आयोजन किया गया।
बच्चों एवं युवाओं के चेहरे की मुस्कान को वापस लाने के लिए एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान को सफल बनाना बहुत जरूरीः माननीय अध्यक्ष।
आज उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के माननीय अध्यक्ष डॉक्टर देवेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में ग्रेटर नोएडा के जीएनआईओटी कॉलेज के ऑडिटोरियम में एक युद्ध नशे के विरुद्ध विषय पर आधारित गोष्ठी का आयोजन किया गया।
एक युद्ध नशे के विरुद्ध विषय पर आधारित गोष्ठी का शुभारंभ माननीय अध्यक्ष के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर माननीय अध्यक्ष ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश भर में बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, बाल पुलिस, चिकित्सक तथा स्वयंसेवी सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से आज की पीढ़ी को नशे की लत से बचाने के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, ताकि प्रदेश भर में एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान को सफल बना कर बच्चों और युवाओं के चेहरे से जो मुस्कान गायब हो चुकी है, उस मुस्कान को वापस लाया जा सके
इस अवसर पर माननीय अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि आयोग के एडवाइजरी में यह व्यवस्था की गई है कि किसी भी शिक्षण संस्था, स्कूलों के 100 मीटर के दायरे में कोई भी बीड़ी, गुटखा, सिगरेट आदि की दुकान नहीं होनी चाहिए एवं सभी मेडिकल स्टोर्स पर कैमरे स्थापित कराये गये हैं ताकि बच्चों को नशीली दवाओं का विक्रय न हो पाए एवं आबकारी विभाग के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि शराब की दुकानों पर 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को शराब का विक्रय ने किया जाए।
इस महत्वपूर्ण गोष्ठी में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ केसी विरमानी, एसीपी बाल महिला पुलिस वरुणा, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी, जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी, स्वयंसेवी सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारीगण, स्वास्थ्य विभाग से डॉ श्वेता सिंह, शिक्षकों तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।