सदर तहसीलदार की कार्यशैली के खिलाफ शिकायत;

शिकायत होने से नाराज़ था अधिकारी

गौतमबुद्ध नगर । दिनांक18.06.2022 को तहसीलदार सदर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई की कुछ अधिवक्ताओ ने उनके कार्यालय में घुसकर उनके साथ मार पीट की है । जिसमे अधिवक्ता अनिल भाटी एवं उनके दो पुत्रो के साथ ३ अन्य लोगो का नाम दर्ज कराया गया है । कैलाश भाटी ने बताया की तहसीलदार सदर यदुवंश वर्मा एक पत्रावली की नक़ल नहीं दे रहे थे जिसके चलते समाधान दिवस के अधिकारी के समक्ष पीड़ित इंद्राज निवासी दादूपुर ने प्रार्थना पत्र दिया की तहसीलदार ने पत्रावली की नक़ल देने की लिए मना कर दिया गया है एवं दुर्व्यवहार कर रहे है जिसकी ऑडियो वीडियो भी इन्द्रराज द्वारा बना ली गयी थी ।

वकीलों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने में तत्पर पुलिस

प्रार्थी ने अधिवक्ता द्वारा उक्त पत्रावली की नकल सवाल के लिए 16.06.2022 आवेदन किया था । अधिवक्ता अनिल भाटी पूर्व अध्यक्ष कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन ने तहसीलदार के समक्ष नक़ल सवाल की प्रति लगाकर आवेदन किया था । अनिल भाटी का कहना था तहसीलदार उस दस्तावेज की नक़ल उपलबध नहीं देना चहां रहे थे और उन्होंने अधिवक्ता से कहा की जहाँ मेरी शिकायत कर सकते हो । इसके पश्चात दोनों पक्षों में कहा सुनी हो गयी । जिसके बाद तहसीलदार सदर ने अधिवक्ता के खिलाफ एक झूठी शिकायत पुलिस में दर्ज करा दी ।
अधिवक्ता कैलाश भाटी का कहना है की पुलिस ने तहसीलदार की शिकायत दर्ज कर उनका एवं उनके दो पुत्रो का नाम भी ऍफ़ आई आर में लिख दिया परन्तु उनकी शिकायत दर्ज नहीं की है ।
इससे पहले भी अनेको बार कलेक्ट्रेट और जनपद की तहसील में भ्रस्टाचार के सैंकड़ो मुद्दे सामने आये है । आये दिन पटवारी से लेकर बड़े अधिकारी आम पब्लिक का शोषण करते है , दिखावे के लिए तहसील दिवस आयोजित किये जाते है । परन्तु कोई समाधान नहीं निकलता है जो पीड़ित किसी अधिकारी के खिलाफ अपनी शिकायत करता है उसको और ज्यादा परेशानी उठानी पड़ती है ।