जागरूकता कार्यक्रम में पुलिस उपायुक्त यातायात को सम्मानित किया

दिनांक 25/04/2023 को गौतमबुद्धनगर में सड़क सुरक्षा हेतु गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी के ऑडीटोरियम में यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी विंग तथा चरण स्पर्श फाउण्डेशन द्वारा छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया।

पुलिस उपायुक्त यातायात द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उनसे यातायात नियमों का पालन करने व साथ साथ अपने परिजनों से भी यातायात नियमों का पालन कराने के बारे समझाया गया, साथ ही बताया गया की जीवन बहुत ही अनमोल है, इसको यातायात नियमों का उल्लंघन कर खतरे में न डाले। उक्त जागरूकता कार्यक्रम में पुलिस उपायुक्त यातायात गौतमबुद्धनगर श्री अनिल यादव को मुख्य अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया।

इसके अतिरिक्त सेक्टर-132, 133 में अवैध अतिक्रमण एवं नो-पार्किंग में खडे वाहनों के विरूद्ध पुलिस उपायुक्त यातायात गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में अभियान चलाकर कार्यवाही की गयी।

1- अतिक्रमण अभियान के दौरान सेक्टर-132, 133 में विभिन्न संस्थान/प्रतिष्ठान/दुकान आदि के सामने सार्वजनिक मार्गाें पर नो-पार्किंग में खडे एवं मार्ग पर अतिक्रमण कर रहे कुल 450 वाहनों के विरूद्ध ई-चालान तथा 20 वाहनों के विरूद्ध टोईंग की कार्यवाही की गयी। साथ ही मार्ग अवरूद्ध करने वाले संस्थान/प्रतिष्ठान/दुकान आदि को नोटिस तामीला की कार्यवाही की जा रही है।
2-सेक्टर 57 पर सार्वजनिक मार्ग पर खडे हाइड्रा/क्रेनों को यातायात पुलिस द्वारा हटाया गया और सम्बन्धित को भविष्य में सार्वजनिक मार्ग पर वाहन नहीं खडा किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
3- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर महामाया फ्लाई ओवर के निकट बस चालक द्वारा मार्ग अवरूद्ध कर सवारी उतारी व बैठायी जा रही थी, जिसमें यातायात पुलिस द्वारा थाना सेक्टर-126 पर धारा 279 आईपीसी के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया। भविष्य में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर यदि कोई बस मुख्य मार्ग पर सवारी बैठाती/उतारती पायी जाती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।