26 जवरी पर अयोध्या के दीपोत्सव की दिखेगी झलकियां
नई दिल्ली इस बार 26 जनवरी पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में राजपथ पर अयोध्या में आयोजित किये जाने वाले दीपोत्सव की झांकी देखने को मिलेगी । पिछली बार उत्तर प्रदेश की तरफ से राम मंदिर की झांकी दिखाई गयी थी और उत्तर प्रदेश को बेस्ट झांकी का अवार्ड प्राप्त हुआ था ।
इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में राम की पैड़ी, पुष्पक विमान, लंका विजय तथा लंका विजय के बाद अयोध्या आगमन पर अयोध्यावासियों के द्वारा श्रीराम, सीता और लक्ष्मण के किये गये स्वागत की भी झांकी दिखाई जाएगी । इसके अलावा, गुरु वशिष्ठ, पुष्पक विमान जिस पर हनुमान, जामवंत, सीता, लक्ष्मण और सुग्रीव की भी झलक दिखाई जाएगी । पिछले साल की बात करें तो उत्तर प्रदेश की झांकी काशी कॉरिडोर थीम पर आधारित दिखाई गई थी । इसे देश की सर्वश्रेष्ठ झांकी का खिताब मिला था ।
कर्तव्य पथ पर निकलने वाली परेड और झांकियों का प्रदर्शन विश्व को भारत की तरफ आकर्षित करता है । इस अवसर पर अलग-अलग राज्यों की झांकियां अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करती हैं। इस बार देश और दुनिया की नजरें उत्तर प्रदेश के अयोध्या की झांकी पर होगी । इस बार के गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर अयोध्या के दीपोत्सव की झांकी दिखेगी ।
दिल्ली में गणतंत्र दिवस के आयोजन की तैयारियां जोरो पर है इसी के साथ गणतंत्र दिवस पर परेड में हिस्सा लेने वाले प्रत्येक राज्य में भी झांकी की तैयारियां जोरो पर चल रही है । राजधानी दिल्ली में भी इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।