दादरी में तिरंगा यात्रा निकाली , हिंदुस्तान जिंदाबाद के लगे नारे

समीर आलम

दादरी । आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर अमृत महोत्सव में पूरे देश में जहां हर घर तिरंगा लहरा गया,तो दूसरी तरफ हर कोई इस आज़ादी के जशन में अपनी उपस्थिति अपने अपने तरीके से दर्ज कराता हुआ नजर आए ।

जिसके चलते ग्रेटर नोएडा में सामाजिक संगठनों व प्रतिनिधियों द्वारा अलग-अलग तरह से तिरंगा यात्रा निकाली गयी है। उसी क्रम में स्वतंत्रता दिवस पर बसपा नेता व सामाजिक कार्यकर्ता अय्यूब मलिक के नेतृत्व में रैली निकाली जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने आजादी का महोत्स मनाया ।

यात्रा में बड़ी संख्या में मदरसे में अध्ययन करने वाले छात्र एवं छात्राओं ने हिस्सा लिया रैली में पैदल,बाइक और घुड़सवारों ने तिरंगा फहरा कर मनोरम दृश्य प्रस्तुत किया । पूरी यात्रा के दौरान भारत माता की जय और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे गूंजते रहे ।

यह तिरंगा यात्रा जीटी रोड स्थित मदरसे से सुबह 10:00 बजे निकली और जीटी रोड से होते हुए रेलवे रोड सब्जीमंडी, रावजी मार्केट और नवीन अस्पताल तक पहुंची वहां से वापस इसी रूट से होते हुए घनश्याम रोड,सब्जी मंडी से फिर जीटी रोड होते हुए नगर पालिका कार्यालय पहुंची यहां से वापस लगभग 2 किलोमीटर का सफर तय करते वापस जीटी रोड स्थित मदरसे पहुंचकर यात्रा का समापन हुआ ।