जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रशिक्षिण शिविर का उदघाटन

07.04.2022 , गौतमबुद्ध नगर।   राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व उ0 प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्वनगर में नवनियुक्त पराविधिक स्वयं सेवकों के प्रशिक्षण संबंधी ओरिएंटेशन कोर्स का आयोजन आज दिनांक 07.04.2022 शारदा विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ के चाणक्य सभागार में किया गया। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के भूमिका में जिला न्यायाधीश गौतमबुद्धनगर श्री अशोक कुमार-सप्तम, अपर जिला जज श्री निरंजन कुमार, अपर जिला जज श्री राजीव कुमार वत्स, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्रीमती ऋचा उपाध्याय, सचिव डी.एल.एस.ए श्री जयहिंद कुमार सिंह, न्यायिक अधिकारी श्री विकास कुमार वर्मा व श्री शंशाक गुप्ता, प्रतिकुलपति शारदा विश्वविद्यालय श्री. वाई. के गुप्ता, डीन विधि संकाय प्रो० प्रदीप कुलश्रेष्ठ एवं सयोजक विधिक सहायता केन्द्र डॉ० मानवेन्द्र सिंह व चयनित पराविधिक स्वंय सेवकों के साथ अन्य स्टाफ आदि उपस्थित रहे। माननीय जिला न्यायाधीश श्री अशोक कुमार-सप्तम् ने बताया कि डी.एल.एस.ए ने सामान्यजन से तथा सभी प्रमुख विधिक शिक्षण संस्थानों में से कुल 235 पी.एल.वी का चयन किया है। इन चयनित पी.एल. वी को डी.एल.एस.ए के हिस्से के रूप में शामिल किया जाएगा और जागरुकता व विभिन्न कार्यों में सम्मिलित किया जाएगा। सीजेएम श्री ऋचा उपाध्याय ने कहा कि पीएलवी के रूप में काम करना कानून के छात्रों के लिए एक बड़ा अवसर होगा, धरातल पर काम करने से कानून के क्षेत्र में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त होगा। सचिव डी.एल.एस.ए, जयहिंद कुमार सिंह ने पीएलवी प्रशिक्षण का सत्र के दौरान उपस्थित पराविधिक स्वंय सेवकों को उनके कर्तव्यों के बाबत जानकारी देते हुये यह बताया कि उन्हें किस तरह से कार्य करना है, काम करने के लिए उन्हें जिन स्थितियों का सामना करना होगा, उन स्थितियों के बारे में बताया गया। शारदा विश्वविद्यालय के कानूनी सहायता की दिशा में उनके पास एक निःशुल्क हेल्पलाइन नंबर है, जिसके माध्यम से वे शिकायतें प्राप्त करते हैं और उन्हें हल करने का प्रयास करते हैं। श्री राघवेन्द्र कुमार, हेलमेट मैन आफ इंडिया, ने सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के संबंध में विद्यार्थियों को प्रेरित व जागरूक किया और उन्होंने अपनी यात्रा और भूमिका साझा की व उन्होंने जागरूकता फैलाने में कानून के छात्रेंा की क्या भूमिका हो सकती है पर भी प्रकाश डाला। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्री अशोक कुमार-सप्तम, जनपद न्यायाधीश, गौतमबुद्वनगर, श्री निरंजन कुमार, अपर जिला जज, श्री राजीव कुमार वत्स, अपर जिला जज, श्रीमती ऋचा उपाध्याय, मुख्य न्यायिक मजिस्टेट, श्री विकास कुमार वर्मा, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्टेट, तृतीय, श्री शंशाक गुप्ता, न्यायिक मजिस्टेट, श्री वाई0के0 गुप्ता, वाइस चास्लर, शारदा विश्वविद्यालय, श्री प्रदीप कुलश्रेष्ठ, डीन शारदा विश्वविद्यालय, श्री मानवेन्द्र सिंह, प्रोफेसर शारदा विश्वविद्यालय, श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, हेलमेट मैन आफ इंडिया व लाॅ काॅलिज से आये सम्मानित प्रोफेसर व प्रभारी विधिक सहायता केन्द्र, विधि छात्र एवं पराविधिक विधिक स्वंय सेवकगण एवं स्टाफ आदि उपस्थित रहे।  जिला सूचना अधिकारी, सम्मानित सम्पादक दैनिक समाचार पत्र एवं इलैक्टानिक मीडिया व सोशल मीडिया आदि के माध्यम से निःशुल्क प्रभावी व्यापक प्रचार-प्रसार करने का कष्ट करें।