11.02.2023 को होगी राष्ट्रीय लोक अदालत
गौतमबुद्ध नगर 11.02.2023 को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु मा0 जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट के साथ आयोजित की गई बैठक।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु माननीय जनपद न्यायाधीश, गौतमबुद्वनगर द्वारा दिनांक 27.01.2023 को सांय 4ः30 बजे से समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेंटगण के साथ बैठक का आयोजन अपने विश्राम कक्ष में किया गया।
बैठक में उपस्थित समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेटगण को अधिक से अधिक वादों को चिन्हित करने तथा चिन्हित किये गये वादों में पक्षकारो को नोटिस व सम्मन की तामीला सुनिश्चित करने हेतु अध्यक्ष महोदय द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
उक्त बैठक में श्री अवनीश सक्सैना, माननीय जनपद न्यायाधीश, गौतमबुद्वनगर, श्री प्रदीप कुमार-पंचम, अपर जिला जज-प्रथम, श्री रणविजय प्रताप सिंह, अपर जिला जज-तृतीय/ नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत, श्री राजीव कुमार वत्स, अपर जिला जज-चतुर्थ/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमती सर्वोत्तमा एन0 शर्मा, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-प्रथम, श्री प्रदीप कुशवाहा, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, द्वितीय, श्रीमती महिमा जैन, अपर सिविल जज जू0डि0/एफटीसी, कु0 हर्षिका रस्तोगी, अपर सिविल जज जू0डि0/एफटीसी, कु0 निमिषा गुप्ता, अपर सिविल जज जू0डि0-3, श्री नाजिम अखतर, सिविल जज जू0डि0, जेवर उपस्थित हुये।