एस डी एम को कुत्ते ने काटा
नोएडा एक बार फिर कुत्ते द्वारा हमले करने का वाकया सामना आया है ।इस बार नोएडा में रह रही ग़ज़िआबाद की एस डी एम् गुंजा सिंह को कुत्ते ने काट खाया वो पार्क में टहल रही थी । हमले में वह घायल हो गईं। आसपास के लोगों ने किसी तरह से उन्हें बचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया है।
मामला सेक्टर-137 पारस टियारा सोसाउटी का है। यहां गाजियाबाद की एसडीएम गुंजा सिंह अपने परिवार के साथ रहती हैं।डॉग कैचर टीम कुत्ते को पकड़ने पहुंची तो सोसाइटी के लोग इकट्ठा हो गए। उन्होंने आवारा कुत्तों को ले जाने का विरोध किया। पुलिस ने समझा-बुझाकर किसी तरह से लोगों को शांत कराया ।
पारस टियारा हाउसिंग सोसायटी में करीब 30 आवारा कुत्ते हैं। जिन्हें लोग खाना खिलाते हैं। इसी वजह से यह सारे कुत्ते सोसाइटी में मंडराते रहते हैं। इससे पहले भी कई लोगों को हमला करके घायल कर चुके हैं।
पारस टियारा सोसायटी में आवारा कुत्तों के आतंक का कोई पहला मामला नहीं है। अब से करीब 7 दिनों पहले इसी हाउसिंग सोसायटी में रहने वाली टीना पर कुत्तों ने जानलेवा हमला किया था ।
गुंजा सिंह इससे पहले गौतम बुद्ध नगर में एस डी एम् के पद पर तैनात थी ।